उत्तर प्रदेश
सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली के सामान्य निकाय की बैठक संपन्न

रुदौली-अयोध्या। सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली के बोर्ड की बैठक गुरुवार को चेयरमैन निर्मल शर्मा की अध्यक्षता में समिति सभागार गनौली परिसर में बोर्ड डायरेक्टरों और किसानों की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में समिति के अंतर्गत आने वाले इलाके में केंद्रवार गन्ना सर्वक्षण, समिति द्वारा पिछले दिनों बनाएं गए नये सदस्यों पर विचार तथा सरयू किनारे परसावल में नया गन्ना क्रय केंद्र खोलने पर विचार किया गया। बैठक को सचिव अनिल कुमार, चीनी मिल प्रतिनिधि, डायरेक्टर राम प्रेस यादव ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुरेश कुमार निषाद, डायरेक्टरगण राकेश यादव, मनमोहन पाण्डेय, रितु यादव और चीनी मिल प्रतिनिधि जीएम शुगर हरदयाल सिंह, गन्ना प्रबंधक अजीत राय, राजेश कुमार यादव, राम भवन रावत सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।