महराजगंज:ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के बोदना से नाबालिग का अपहरण मुकदमा दर्ज
अपहृत नाबालिग का लोकेशन का पता चल गया है जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा-थानाध्यक्ष

एसपी रावत,संपादक
महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के बोदना टोला नवडिहवा निवासिनी यशोमती देवी पत्नी मुनीब साहनी ने अपने पुत्र के अपहरण की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।

प्रार्थिनी का आरोप है कि बीते 13 अगस्त 2025 को उसका पुत्र शैलेश कुमार उम्र करीब 14 वर्ष घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला।

यशोमती देवी ने अपनी तहरीर में गांव की ही निवासी अंजू देवी पत्नी पृथ्वीराज चौहान पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। प्रार्थिनी ने बताया कि घटना के बाद से उसका बेटा लापता है और अंजू देवी द्वारा अपहरण की आशंका जताई गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपित महिला सहित अन्य संभावित ठिकानों पर छानबीन कर रही है।

इस संबंध में ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।खोज जारी है जल्द ही अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।