बंगाल की छात्रा इशिता हत्याकांड का आरोपी महाराजगंज जनपद के इंडो नेपाल बॉर्डर सुनौली से गिरफ्तार

यूपी के जनपद महराजगंज में बंगाल की चर्चित इशिता मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी देशराज सिंह आखिरकार यूपी के महराजगंज जिले में पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
आपको बताते चले की पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली छात्रा इशिता मलिक की कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि आरोपी देशराज ने प्रेम संबंधों के चलते इशिता को उसके ही घर में घुसकर गोली मारी थी. इस सनसनीखेज वारदात ने बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया था.
हत्या के बाद से ही आरोपी फरार था और अपने गैंगस्टर भाइयों व दूर-दराज के रिश्तेदारों की मदद से कई राज्यों में छिपता रहा. पुलिस को लगातार उसकी तलाश थी. आखिरकार नेपाल भागने से पहले यूपी के महराजगंज के नौतनवा इलाके से देशराज को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से अब इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम राज़ खुल सकते हैं. बंगाल पुलिस फिलहाल आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.