यूपी में 2 लाख युवा बनेंगे अग्नि सुरक्षा अधिकारी,रुदौली में शुरू हुआ प्रशिक्षण

रुदौली-अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2 लाख से अधिक युवाओं को अग्निशमन विभाग द्वारा प्रशिक्षण के बाद निजी संस्थानों में अग्नि सुरक्षा अधिकारी अग्नि सुरक्षा कर्मी तैनाती का मौका दिलाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अग्निशमन विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। इसके साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा। जहां युवाओं को अग्निशमन प्रशिक्षण देखकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत रुदौली फायर स्टेशन पर 25 अगस्त से ट्रेनिंग दी जा रही है। फायरमैन सद्दाम हुसैन (नोडल अधिकारी) के नेतृत्व में रुदौली व आसपास के सैकड़ो अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। अग्निशमन विभाग की एडीजी ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप निजी भवनों में सिक्योरिटी गार्ड की तरह अग्नि सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की कार्य योजना है। इसके लिए योग्यता के मानक भी तय किए गए हैं। विभाग की ओर से अभ्यर्थियों को एक हफ्ते से चार हफ्ते की ट्रेनिंग देगा। इसके बाद विभाग सर्टिफिकेट प्रदान करेगा। फिर प्रदेश के मॉल मल्टीप्लेक्स 100 या अधिक बेड वाले अस्पताल 25 मीटर से ऊंचाई के आवासीय भवन 45 मीटर के आवासीय भवन 10000 वर्ग मीटर से अधिक औद्योगिक भवनों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।