सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली के प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
गन्ना समिति जल्द करेगी यूरिया खाद का वितरण

रुदौली-अयोध्या। सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली की बैठक समिति सभागार में शनिवार को चेयरमैन निर्मल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में यूरिया खाद के लिए किसानों के बीच हो रही दिक्कत का मुद्दा प्रतिनिधि डॉ. राम भवन रावत ने उठाया। बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि गन्ना समिति गनौली द्वारा शीघ्र यूरिया का आवंटन कराकर वितरण कराया जाय। इस पर सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अधिकारियों से बातचीत हो गई है। आने वाले दो तीन दिनों में यूरिया का उठान कराकर समिति मुख्यालय पर वितरण कराया जायेगा। बैठक में समिति गोदाम भेलसर के विस्तारीकरण, दुकान के आवंटन में पगड़ी व्यवस्था, आय व्यय, किसानों में उन्नतिशील गन्ना बीज वितरण, कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर की मरम्मत सहित सभी प्रस्तावों का समर्थन तथा पिछले तीन वित्तीय वर्षों में परिषद द्वारा गन्ना किसानों को अनुदान दिए गए। और कृषको की सूची अगली बैठक में उपलब्ध करायें जाने सहित अनेक प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में गन्ना डायरेक्टर उपा सुरेश निषाद, राम प्रेस यादव, प्रतिनिधिगण राम भवन रावत, राम मगन यादव, अनुशील सिंह, प्रदीप वर्मा, राकेश यादव, राजेंद्र सिंह, दृगपाल सिंह, मनमोहन पाण्डेय, अमृत लाल वर्मा, गन्ना प्रबंधक अजीत राय, समिति सचिव अनिल कुमार, सीनियर सीडीआई एवं राजेश यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।