निचलौल तहसील पर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, भूमाफिया को संरक्षण देने का लगाया आरोप

महराजगंज। आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने निचलौल तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी महराजगंज के नाम से संबोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन निचलौल को सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम भमौरी में करीब 500 एकड़ भूमि पर इंद्र रमण दास नामक व्यक्ति ने फर्जी व्यक्तियों के नाम से मुकदमे दर्ज कराए हैं और तहसील प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा कर लिया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस संबंध में रीट सी केस नंबर 2252/2012 (सुनील कुमार बनाम उत्तर प्रदेश राज्य) माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
पार्टी का आरोप है कि इस मुकदमे में जिस सुनील कुमार को वादी बताया गया है, वह ग्राम भमौरी का निवासी नहीं है — यह तथ्य तहसील प्रशासन की एक रिपोर्ट में भी दर्ज है। इसके बावजूद 28 अक्टूबर 2025 को इस केस का फाइनल डिस्पोजल होना है। आम आदमी पार्टी ने मांग की कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में नियुक्त सरकारी वकील को सही और वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।
ज्ञापन में आगे कहा गया कि खाता संख्या 1341-1345 फ०, जो वर्तमान में लेखपाल के पास दर्ज है, उसमें संबंधित व्यक्ति के पूर्वजों को जमींदार के रूप में दिखाया गया है, जबकि उनके कृषक/भूमिधर होने का कोई प्रमाण जिला या तहसील अभिलेखागार में उपलब्ध नहीं है। पार्टी ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन इस मामले में जांच करने से बच रहा है, जिससे भूमाफिया को संरक्षण देने की आशंका और मजबूत हो रही है।
प्रदर्शन के दौरान इनामुल्लाह सिद्दीकी, रामनिवास, अंबिका यादव, समसुद्दीन, नारायण, अमानुल्लाह, कैलाश, अली मोहम्मद, राधेश्याम, आदिल, तौकीर अली, तेज नारायण, शौकत, छेदी, जाकिर, मोती चंद, मैनुद्दीन, राजेश, बबलू राजभर, पप्पू सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र जांच कर कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।