उत्तर प्रदेश
डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

रिपोर्ट :फतेह खान
रुदौली-अयोध्या। डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डा निहाल रजा ने पत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया। जिसमे उन्होंने हिंदी के प्रति अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा “मैं राष्ट्र का गौरव मान बनू” “यह दो तुम मुझको वचन आज मैं तुम सबकी पहचान बनू. मैं हिंदी हूं”। वही प्रिंसिपल डा भावना मिश्रा ने कहा कि हिंदी जन-जन की भाषा है। हिंदी हमारे जीवन मूल्यों,संस्कृति सभ्यताएं,संस्कार की संवांहिका है। हिंदी की प्रवक्ता डा मधुलिका श्रीवास्तव व नीरज द्विवेदी के निर्देशन में चार्ट, सुलेख, भाषण, कविता, निबंध, सुलेख सहित आदि प्रतियोगिताओं का भी बड़े ही सुंदर ढंग से आयोजन हुआ।