अनादि सेवा समिति के संरक्षक एवं संघ के सह विभाग संचालक रमाकांत गुप्ता ने पत्रकारों को सम्मानित कर अपने विवाह की 50 वीं वर्षगांठ मनाई
अपनी 50 वीं वैवाहिक वर्षगांठ अनादि सेवा समिति के संरक्षक रमाकांत गुप्ता ने पत्रकारों को सम्मानित कर मनाई

काकोरी लखनऊ, समाज सेवा के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संचालक एवं अनादि सेवा समिति के संरक्षक रमाकांत गुप्ता ने अपने सफल वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया और आयोजन के उपरांत क्षेत्र में निवास करने वाले पत्रकार बंधुओं को अपने निज निवास पर बुलाकर उन्हें उपहार सहित सम्मानित किया।प्रति वर्ष राम कथा,कवि सम्मेलन,मुफ्त चिकित्सा शिविर जैसे अनेकानेक जन हितार्थ कार्य करने वाले ,क्षेत्र में दादू जी के नाम से जाने जाने वाले का क्षेत्र में अत्यधिक सम्मान है। लोगों के सुख दुख में हमेशा खड़े रहने वाले सामाजिक कार्य में दिल खोलकर दान करते हैं। अपने द्वार पर आए हुए पीड़ित की हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं। आए हुए समस्त अतिथियों ने उन्हें सफल वैवाहिक जीवन की बधाई दी और स्वस्थ दीर्घायु रहने की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनादि सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश कुमार श्रीवास्तव, खंड प्रचारक धीरेन्द्र जी, बालकेश्वर जी, पत्रकार ज्ञान सिंह, एस पी गौतम,विनय कौशिक, एस पी सिंह चौहान,आलोक कश्यप, श्वेतांक सिंह,राजेश रावत,अमरेंद्र सिंह, पंकज विश्वकर्मा,विजय रावत,नवाब अली,दीपक कन्नौजिया,तौहीद सहित अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।