बसपा छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

रुदौली अयोध्या
विधानसभा रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत बहुजन समाज पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे मोहम्मद उस्मान ने बुधवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारिक रुदौलवी के अगुवाई मे कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया कांग्रेस पार्टी निरंतर सड़क से लेकर प्रदेश लेबल तक कामयाबी की राह पर अग्रसर हो रही है। कांग्रेस पार्टी का दामन थामने के बाद मो. उस्मान ने कहा की जननायक कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के विचार धारा, उनकी नीतियों, उनके कार्यों को देखा तो मुझे लगा की अब कांग्रेस पार्टी एक बार पुनः सत्ता मे बैठने का कार्य करेगी। जनता को बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, भ्र्ष्टाचार से मुक्ति दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा की आगामी पंचायत चुनाव एवं आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव मे राहुल गाँधी के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने का काम करेगी।