कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में निकली गई रैली
काकोरी में आतंकी हमले में शहीद लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

काकोरी लखनऊ शुक्रवार पहलगाम ,जम्मू में हुए आतंकी हमले के विरोध में अनादि सेवा समिति एवं हिन्दू जन सेवा समिति के संयुक्त कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी पद यात्रा में भाग लिया। सभी लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर इस घटना पर विरोध जताया और अपनी जान गंवाने वाले लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।
अनादि सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह एक बहुत ही कायराना हरकत है जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा। जो बच्चे हंसी खुशी अपने जीवन के अनमोल पल वहां बिताने गए थे, कोई अपने वैवाहिक जीवन को,कोई जन्म दिन को यादगार बनाने वहां पहुंचा था उसे इन कायर आतंकियों ने कलंकित यादगार बना दिया।
आखिर इस तरह की बर्बरता पूर्ण हत्या कर के,किसी मां की गोद सुनी कर के या सुहाग उजाड़कर उन्हें मिलता क्या है।आज नहीं तो कल हमारी सेना के जवानों द्वारा इन्हें भी मारना ही होगा और अपने पीछे कलंकित नाम के अतिरिक्त क्या छोड़ जाएंगे।
हालांकि इस घटना ने हमें बेहद पीड़ा दी है परन्तु अगर आतंकियों और उनके आकाओं को लगता है कि हम डर जाएंगे तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल है।हर भारतवासी के अंदर इस तरह की घटनाओं का सामना करने की बहुत हिम्मत है।
महासचिव दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सरकार से इस घटना के जिम्मेदार हर व्यक्ति को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील करते हैं और आशा करते है कि सरकार ठोस कदम उठाते हुए ऐसा सबक सिखाएगी की उनकी पुश्तें तक उसे तक याद रखेंगी और इस तरह की कायराना हरकत करने की दुबारा हिम्मत या कोशिश नहीं करेंगे।
इस पद यात्रा में हिंदू जन सेवा समिति के अध्यक्ष प्रज्ज्वल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सूरज धीमान,राजकुमार कश्यप,मनोज गुप्ता,शिवराम भारतीय,सुशील रावत, शिवा धीमान,गीत गोविंद,आदित्य शर्मा,अनुराग गुप्ता,समीर राठौर,उदय गुप्ता,विशाल सैनी सहित अन्य पदाधिकारी व क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।