Life Styleउत्तर प्रदेश

नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था ने निकाला “बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ तथा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाओ जागरुकता रैली 

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर नई सुबह एक उम्मीद समाजिक संस्था के नेतृत्व में श्री राम जानकी शिक्षण संस्थान के बच्चो द्वारा ” बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ तथा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाओ” जागरुकता रैली का आयोजन किया गया है l यह रैली स्कूल से प्रारंभ होकर बजरडीहा होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पर समाप्त किया गया । रैली का संचालन स्कूल की प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार मस्ताना जी द्वारा किया गया ।

रैली के दौरान संस्था अध्यक्ष ममता जी ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया की बेटियां कुदरत का दिया हुआ अनमोल उपहार है यह बेटों से कम नहीं हैं वर्तमान समय में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है जैसे डॉक्टर , पायलेट इंजीनियर,प्रोफ़ेसर, आदि क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपने परिवार तथा समाज का नाम रोशन कर रही है । ऐसे में उन्हें शिक्षा के अधिकार से जोड़ना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन हम सभी को करना चाहिए । संस्था के संस्थापक विजय कुमार जी ने रैली के माध्यम से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रति , लोगों को जागरुक किया ।

बच्चों ने हैंड स्टिक स्लोगन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नारों द्वारा जैसे – ” बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ , तथा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाओ , बेटियां बचेगी सृष्टि रचेगी, बेटियां हैं कुदरत का उपहार, शिक्षा का दो इनको अधिकार, हम सब ने ठाना है बेटियों को शिक्षित बनाना है , घर- घर ,दुकान- दुकान जाकर लोगों को जागरुक किया।

संस्था के वालंटियर मोहम्मद अनीस जी ने लोगों को रैली के दौरान बेटियों को बचाने हेतु तथा उन्हें शिक्षा के अधिकार से जोड़ने के लिए शपथ दिलवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के करम भारती, सुमित बिंद, शबाना परवीन, विद्यालय परिवार की तरफ से शकुंतला देवी ,माला देवी, सोनी ,अन्नपूर्णा तिवारी, नंदलाल, जयप्रकाश गौतम, सुमन लता , प्रतिमा यादव, खुशी कुमारी ,राधा , चांदनी गुप्ता, नईमा आजमी ,निखत बानो, पायल ,अंजलि , नंदिनी ,रितिका, शबनम, माया,मोहित, अमन आदि लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम के अंत में सुमित बिंदु जी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}