एचडीएफसी बैंक ने विनयखंड शाखा गोमतीनगर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया भारी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान

एचडीएफसी बैंक ने अपनी विनय खंड शाखा गोमती नगर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। कैंप में भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। स्टेट हेड सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में कैंप लगाया गया । चेस्ट हेड अंबरीश श्रीवास्तव की टीम ऑपरेशन हेड उमेश मिश्रा के साथ नित्यानंद पांडे। शाखा प्रबंधक फिरोज इकबाल ने रक्तदाताओं को जागरूक किया । यह कैंप किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ब्लड बैंक लखनऊ के डॉक्टर यासिर की टीम बृजेश यादव एवं रामनिवास के सहयोग से कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । यह कैंप “आशाश्रय फाउंडेशन” के तत्वावधान में कराया गया जिसकी संस्थापिका श्रीमती आशा मिश्रा हैं। आशाश्रय फाउंडेशन की टीम से मेजर निशा सिंह मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आरके शर्मा जी, रेखा शर्मा जी, आशा सिंह जी,वर्षा दीक्षित,माधुरी शर्मा, ममता,रुचि सिंह, यशा रावत एवं समस्त सदस्य मौजूद रहे।