यूपी के जनपद सम्भल में आगामी होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक हुई संपन्न

चंदौसी सम्भल। बुधवार को प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संभल स्थित चंदौसी, अर्चना सिंह, द्वारा बताया गया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल के निर्देशन में दिनांक-14.12.2024 को जनपद न्यायालय संभल स्थित चंदौसी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता पूर्वक आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में अधोहस्ताक्षरी के विश्राम कक्ष में एक बैठक जिला सूचना अधिकारी एवं पत्रकारों के साथ आयोजित की गयी एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा आगामी लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं समय-समय पर होने वाली आगामी लोक अदालतों की बैठकों की विज्ञप्ति समय से प्रकाशित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये एवं बताया गया कि आगामी लोक अदालत का दिनांक-17.10.2024 से प्रचार वाहन द्वारा प्रचार किया जायेगा। इस संबंध में बाद कारियों, बैंक अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों की मीटिंग समय-समय पर आयोजित की जायेंगी ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जा सके एवं दिनांक 14.12.2024 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक वादों का निस्तारण कर उसे सफल बनाया जा सके।