कोरम न पूरा होने पर कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक स्थगित

रुदौली-अयोध्या। ब्लाक मवई के ग्राम सण्डवा में मंगलवार को कोटे की दुकान के चयन के लिए प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गंगाराम ने की।बैठक में एडीओ आईएसबी श्रीकांत कृष्ण व ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर यादव उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से हस्ताक्षर भी कराए गए।ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर यादव ने बताया कि कोरम न पूरा होने पर बैठक को स्थगित कर दिया गया। अगली बैठक की तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चन खां, आवेश खान,सुरेश यादव,जगदीश यादव,शबीना खातून, शुऐब खां, महेश चंद यादव,नोमान खां,अज्जर खां,नदीम खां,राम मिलन रावत,धनीराम साहू,जगदेव यादव, नासिर खां,अशोक गुप्ता,जीशान खां,धर्मपाल यादव,अमृतलाल यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।