उपनिरीक्षक मनीष पटेल बने परतावल चौकी के इंचार्ज

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा थानों की व्यवस्था में समय-समय पर किए जा रहे फेरबदल को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। अभी हाल ही में कोतवाली के कोतवाल रहे राहुल शुक्ला को श्यामदेउरवा भेजा था। अभी दो माह भी पूरे नहीं हुए थे कि इन्हें वहां से हटाकर चौक थाने की कमान सौंपी। यही नहीं घुघली एसओ योगेश सिंह को स्वाट टीम का प्रभारी और फिर एसओजी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इतने जल्दी किए जा रहे परिवर्तन को लेकर सभी थानाध्यक्ष अब तबादलों को लेकर सकते में हैं।”
उपनिरीक्षक मनीष पटेल प्रभारी स्वाट टीम का दायित्व संभाल रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने इन्हें थाना श्यामदेउरवा के परतावल चौकी के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। तो वहीं उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह परतावल चौकी के प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब यह एसपी के निर्देश पर प्रभारी स्वाट टीम का दायित्व संभालेंगे।