न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलेथू में आग लगने के कारणों एवं रोकथाम के बताए गए उपाय
संवाददाता-नेहा मिश्रा, राय बरेली
महाराजगंज रायबरेली।न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ एजुकेशन सलेथू में फायर स्टेशन महराजगंज के राजेंद्र प्रसाद तिवारी एवं श्री लच्छी राम के द्वारा छात्र छात्राओं को आग लगने के विभिन्न कारणों एवं आग की रोकथाम के उपाय बताए गए ।
प्रशिक्षक तिवारी ने बताया कि आग को बुझाने में ईंधन व ऑक्सीजन को कट कर दिया जाए तो आग बुझ जाएगी तथा कमरे एवं समतल जमीन में लगी आग को बुझाने का प्रयोग भी करके दिखाया गया ।
छात्रों ने आपदा से बचने के उपाय एवं आपदा को अवसर में बदलने से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न प्रशिक्षकों से पूछा ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर( डॉ.)अनिल कुमार , डी.एल.एड.प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रवेश प्रभारी डॉ. अरुण चौधरी ,डॉ. जितेंद्र सिंह, एन.सी.सी. प्रभारी लेप्टीनेंट सौरभ कुमार ,अनुभव त्रिपाठी ,प्रमोद कुमार, प्रवीण , अविरल गुप्ता, आशीष जायसवाल, खुशबू सिंह,कोमल वर्मा ,रेखा मिश्रा आदि प्राध्यापको के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।