छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने व क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

रुदौली-अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर ब्लाक परिसर में पंचायत की।पंचायत में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी मवई भावना यादव को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय व ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम मवई, सेवढ़ारा,कोटवा, बसौढी, नौरोजपुर बघेड़ी,नेवरा, रजनपुर कोंडरा सहित आदि गांवों में छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल चौपट हो रही है।इन छुट्टा जानवरों को गौशाला में शीघ्र भेजवाया जाय।ग्राम जबरवापुर में ललिता पत्नी राम प्रकाश की नाली का पानी बंद है। उसमें पाइप डालकर पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जाय।नेवरा कोटवा मोड़ से जो खड़ंजा लगा था वह बरसात में बह गया है। जिसे तत्काल बनवाया जाय।क्योंकि मूर्ति विसर्जन का वही एक रास्ता है।लोक निर्माण विभाग द्वारा नेवरा,कोटवा सिपहिया से मवई संपर्क मार्ग का डामरीकरण कराया जाय।ग्राम कोटवा सिपहिया में सोनू उर्फ राजेश कुमार पुत्र माता प्रसाद अपने परिवार से अलग होकर एक छप्पर के नीचे रह रहे हैं। बरसात में छप्पर भी गिर गया है। खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं उन्हें तत्काल आवास की चयनित सूची में नाम डालकर आवास की सुविधा दिलाई जाय।ग्राम सभा नेवरा में गाटा संख्या 1121 जो चकमार्ग में दर्ज है। उसे खाली कराकर पटाया जाए। जिससे किसानों को अपने खेतों में आने जाने के लिए कोई दुश्वारियां न हो।ग्राम नेवरा में सफाई कर्मी से नाला एवं नाली की सफाई करवा कर जल निकासी सुनिश्चित कराई जाय।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार यादव,लक्ष्मीकांत तिवारी,शिवनारायण तिवारी, कामता वर्मा,विजय बहादुर, मातादीन, लाला रावत, लल्लू यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।