ठूठीबारी:लक्ष्मीपुर बना तस्करी का सेफ ज़ोन,नवागत एसपी के लिए बड़ी चुनौती
नवागत पुलिस अधीक्षक क्या एक्शन लेंगे की तस्करी पर लग सकेगी लगाम
महराजगंज। जनपद के ठूठीबारी कोतवाली के पुलिस चौकी लक्ष्मीपुर इन दिनों तस्करी का सेफ ज़ोन बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत से नेपाल में धान और चावल की तस्करी तेज हो गई है। मांग बढ़ने पर भारतीय क्षेत्र में चावल की कीमतों में प्रति किलो पांच रुपये का इजाफा हो गया है। दो माह पहले 20 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाला मोटा चावल 25 से 30 रुपये में बिक रहा है। यही चावल नेपाल में जाकर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। दोगुना मुनाफा होता देख तस्कर चावल सरहद पार करने में जुटे हैं। सूत्रों की माने तो प्रति दिन करीब 50 टन चावल अवैध रूप से सरहद पार आसानी से जा रहा है। तस्करी बढ़ने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को मोटा चावल भी महंगे दर पर खरीदना पड़ रहा है।
सूत्र बता रहे हैं कि नेपाल में चावल महंगा हो गया है। तस्करों ने मुनाफा कमाने के लिए अवैध तरीके से चावल को नेपाल भेजना शुरू कर दिया है। महराजगंज से सटे 40 किमी नेपाल सीमा तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही है। युवकों और महिलाओं को लालच देकर धान और चावल की तस्करी कराई जा रही है। सीमावर्ती गांव में धान और चावल को रख दिया जाता है, फिर इसे थोड़ा-थोड़ा करके नेपाल में पहुंचा दिया जाता है। पर आजकल सीधे टैक्टर टाली पर लदे धान चावल इंडो नेपाल बॉर्डर पार नेपाल में पहुंचा रहे हैं।
नेपाल में इस समय धान और चावल की मांग काफी बढ़ गई है। सीमावर्ती गांव लक्ष्मीपुर व ठूठीबारी के आसपास के गांवों में तस्कर चावल गोदाम एकत्र कर मौका मिलने पर आसानी से पगडंडियों के रास्ते नेपाल पहुंचा देते हैं। इन दिनों पगडंडियों से जाने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है।
ऐसे में नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा को तस्करी रोकना बड़ी चुनौती होगी।क्या पुलिस अधीक्षक तस्करी रोकने में सफल हो जाएंगे या फिर पुलिस महकमे में कुछ पुलिसकर्मियों की चांदी होगी जिनके मिलीभगत से तस्कर तस्करी को अंजाम देने में सफल होते रहे हैं।