उत्तर प्रदेशमहराजगंज
महराजगंज के निचलौल ब्लॉक के गडौरा बाजार में आकर्षण का केंद्र बना मां वैष्णो देवी की गुफा

यूपी के जनपद महाराजगंज के गडौरा बाजार के साधन सरकारी समीप मां दुर्गा की मनमोहन विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है
पंडाल को भव्य रूप से देने के लिए एक माह पहले से समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 700 सौ मीटर लंबी गुफा बनाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है गुफा में प्रवेश करने पर सर्वप्रथम पवन पुत्र हनुमान द्वितीय दर्शन मां वैष्णो देवी तृतीय दर्शन शेर पर सवार मां दुर्गा का विशाल स्वरूप चौथा दर्शन भैरवनाथ पांचवा वाण गंगा का दर्शन कर श्रद्धालु गुफा से बाहर जा रहे हैं समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से गुफा में विराजमान मां वैष्णो देवी का स्थापना हुई है दर्शन के लिए क्षेत्र एवं पड़ोसी देश नेपाल तक से श्रद्धालु आ रहे हैं