पत्रकार फतेह खान को फहीम अंसारी ने दी कलम, कहा— “इससे कीजिए सच्ची पत्रकारिता”

रुदौली, अयोध्या।
समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय फहीम अंसारी ने अपने प्रिय मित्र एवं वरिष्ठ पत्रकार फतेह खान को एक विशेष उपहार भेंट किया — एक सुंदर लेखनी (कलम)। इस भावपूर्ण अवसर पर फहीम अंसारी ने कहा, “भाई, इस कलम से सच्ची और जनहित की पत्रकारिता कीजिए, समाज के लिए अच्छी-अच्छी खबरें छापिए।” फहीम अंसारी का यह छोटा लेकिन अर्थपूर्ण तोहफा केवल एक उपहार नहीं, बल्कि पत्रकारिता के प्रति एक प्रेरणादायक संदेश है — निष्पक्षता, सच्चाई और जनसेवा के मूल्यों की याद दिलाता हुआ। फतेह खान ने इस उपहार को सम्मानपूर्वक स्वीकार करते हुए कहा कि वे हमेशा पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों पर कायम रहे हैं और इस प्रकार के प्रोत्साहन से उन्हें और अधिक ऊर्जा और हौसला मिलता है। इस अवसर पर तालीब अंसारी, कामिल अंसारी, फैज़ आलम अंसारी एवं शाह अनस भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस सौहार्दपूर्ण क्षण की सराहना की और फतेह खान को शुभकामनाएं दीं।