धान के खेत में निकला विशालकाय अजगर, गांव में मचा हड़कंप

रुदौली-अयोध्या। मवई ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मांजनपुर गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने धान के खेत में एक विशाल अजगर को रेंगते हुए देखा। खेत में काम कर रहे किसानों की नजर जैसे ही अजगर पर पड़ी, तुरंत ही उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार को सूचना दी। सूचना मिलते ही आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और देखा कि अजगर ने संभवतः कोई शिकार भी किया हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत मवई थाने और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग से नरेंद्र कुमार राव के नेतृत्व में भगवती प्रसाद यादव, मोल्हे यादव, और हरिशंकर सहित एक टीम मौके पर पहुंची। काफी सावधानी से अजगर को पकड़ा गया। और उसे किसी बड़े व सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ने के लिए टीम रवाना हुई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल तो रहा लेकिन प्रशासन की तत्परता और वन विभाग की सक्रियता से समय रहते खतरे को टाल दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। और वन विभाग की कार्रवाई की सराहना की। लगातार हो रही वर्षा और फसलों की कटाई के मौसम में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में घुसना आम होता जा रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे समय में सतर्क रहना जरूरी है। और किसी भी जंगली जानवर को देखकर खुद से कुछ न करें, तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।