सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रुदौली-अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर ओवर ब्रिज के निकट ट्रक से टकरा कर एक बाइक सवार की मौत हो गई। ढ़ाबा पर मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तुरन्त कोतवाली रुदौली पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी अपने हमराही सिपाही राजत कुमार व दुर्गा यादव के साथ मौके पर पहुच गए। और एम्बुलेंस की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम समय लगभग 9 बजे मस्तराम पुत्र सुरेश उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी शिवचरन का पुरवा कोतवाली रुदौली जो रौजागांव की ओर से अपनी बाइक से किसी काम से होकर वापस अपने घर जा रहा था। कि इसी दौरान जैसे ही कोतवाली रुदौली के भेलसर चौराहा ओवर ब्रिज के निकट पहुच ही रहा था। कि अचानक एक ट्रक से टकरा गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक भी छतिग्रस्त हो गई। घटना कि तेज़ आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुचे भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने तुरन्त शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया। वही पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मौत की खबर सुनते ही घर पर कोहराम मच गया। परिजन तुरन्त सीएचसी रुदौली पहुचे। इस घटना से परिजनों का रोरोकर बुराहाल है।