राज्य मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों का दर्द साझा कर बांटी राहत सामग्री

रिपोर्ट-दिलीप कुमार रावत
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
विकास खंड पूरेडलई के खजुरी बाढ़ केंद्र पर बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत गुनौली जलालपुर टीकरी ढेंमा कोयलावर के लगभग 1200 बाढ़ पीड़ितों को खाद रसद नागरिक आपूर्ति विभाग राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने राहत किट का वितरण कर बाढ़ पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया राहत सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे चमचमा उठे सभी बाढ़ पीड़ितों ने राज्य मंत्री व योगी जी का आभार जताया
आपको बता दे कि विगत दिनो राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा कर बाढ़ से उपजे हालातो का जायजा लिया था सतीश चंद्र शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्दैश पर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया जा रहा है ताकी किसी भी बाढ़ पीड़ित को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सभी का बराबर ख्याल रखा जा रहा है राजस्व टीम लगी हुई है जिन किसानो की फसल छात्रिग्रस्त हुई है जमीन घाघरा में समाहित हुई है उसका आकलन करवाया जा रहा है शासन स्तर से सभी को मुआवजा मिलेगा
इस मौके पर उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा, सीओ जटा शंकर मिश्रा, तहसीलदार महिमा मिश्रा नायब तहसीलदार, नियामतपुर प्रधान अहिबरन यादव, पूरेडलई ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह मिंटू राहत किट वितरण करने में अहम भूमिका निभा रहे राजस्व कर्मचारी श्री कपिल देव सिंह लेखपाल प्रमोद कुमार, पूर्व प्रधान बब्बन द्विवेदी विपिन द्विवेदी पिंकू सिंह मौजूद रहे