शुजागंज में निकाली गई राम बारात की झांकी, पूर्णिमा को लगा भव्य दशहरा मेला।

रिपोर्ट फतेह खान
अयोध्या। रुदौली शुजागंज बाजार में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ सोमवार को हुआ। आयोजन की शुरुआत राम बारात की सुंदर झांकी से हुई, जो नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा सजी झांकी ने लोगों को प्रभु श्रीराम के आदर्शों की एक झलक दी। सुरक्षा व्यवस्था की कमान शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव ने संभाली, जिससे आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।रामलीला का आयोजन रामलीला समिति शुजागंज द्वारा किया जा रहा है, जिसमें चार दिनों तक अयोध्या के प्रसिद्ध कलाकार श्रीराम के जीवन प्रसंगों का मंचन करेंगे। समिति के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि शुजागंज में रामलीला का आयोजन नवरात्रि व दशहरा के बाद पूर्णिमा के दिन होता है, जो तीन पीढ़ियों से चली आ रही एक धार्मिक परंपरा है।पूर्णिमा के दिन रावण वध का भव्य मंचन किया जाएगा, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। इसी दिन पक्का तालाब स्थित मंदिर प्रांगण में दशहरा मेले का आयोजन भी होता है, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।इस मौके पर समिति के सदस्य रामू श्रीवास्तव, कैलाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, आदर्श गुप्ता, अजय यज्ञसैनी, सौरभ गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन की भव्यता और श्रद्धालुओं की सहभागिता ने यह सिद्ध किया कि धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत आज भी जनमानस में जीवंत है।