ठूठीबारी में थमने का नाम नहीं ले रही तस्करी, प्रशासन के दावे हुए फेल

निशा प्रहरी संवाददाता, महराजगंज
ठूठीबारी, महराजगंज । उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में तस्करी का खेल लगातार जारी है। प्रशासन के बार-बार के दावों के बावजूद इंडो-नेपाल सीमा से पशुओं की तस्करी बदस्तूर जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, हर सप्ताह तीन दिन—लगातार तीन पिकअप वाहनों के माध्यम से बकरों और भैंसों की भारी तस्करी की जा रही है। यह वाहन खुलेआम सीमा पार कर नेपाल में प्रवेश कर जाते हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन का दावा है कि सीमा सील है और तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगा दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह धंधा कुछ रसूखदारों और मिलीभगत से चल रहा है, जिससे प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व लक्ष्मीपुर क्षेत्र में छापेमारी कर प्रशासन ने भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई चीनी बरामद की थी, जिससे यह साफ है कि तस्करी केवल पशुओं तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें अन्य प्रतिबंधित सामग्री भी शामिल है।
❗ प्रश्न खड़े करता है ये तंत्र पर:
जब सीमा पूरी तरह से सील है, तो यह तस्करी कैसे हो रही है?
क्या प्रशासन की कथनी और करनी में अंतर है?
आखिर कब रुकेगा यह तस्करी का सिलसिला?