कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक में निषाद महिला स्वयं सहायता को विजेता घोषित किया गया
एसडीएम व सीओ की उपस्थित में चयन प्रक्रिया सकुशल हुई सम्पन्न

रुदौली-अयोध्या। विकास खण्ड मवई के ग्राम कसारी में कोटे की दुकान के चयन के लिए सोमवार को पंचायत भवन में खुली बैठक आहूत की गई।बैठक में गांव के सैकड़ों लोग मतदान करने की नियत से इकट्ठा थे।हालांकि मतदान नहीं कराया गया। निषाद स्वयं सहायता समूह को विजेता घोषित किया गया।सोमवार को 11 बजे ग्राम प्रधान महमूद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में एडीओ आईएसबी श्रीकांत कृष्ण, एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा व पंचायत सचिव नुशरत फातिमा की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया शुरू की गई। कोरम के लिए सबसे पहले हस्ताक्षर कराए गए।उसके बाद आवेदन लिए गए।चार स्वयं सहायता समूहों ने तथा दो व्यक्तिगत लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया।आवेदन के बाद मौजूद अधिकारियों ने जांच की।उपजिलाधिकारी रुदौली विकास धर दुबे ने बताया कि 2020 के पहले महिला स्वयं सहायता को वरीयता दी जायेगी। जांच में दो स्वयं सहायता 2020 के बाद बनाए गए थे। इसलिए उन्हें निरस्त कर दिया गया। दो व्यक्तिगत आवेदनों को भी खारिज कर दिया गया। इसके बाद निषाद महिला स्वयं सहायता समूह व चट्ट देवी महिला स्वयं सहायता समूह ही बचे। चट्ट देवी महिला स्वयं सहायता समूह ने निषाद महिला स्वयं सहायता समूह को समर्थन दे दिया।इस प्रकार से निषाद महिला स्वयं सहायता समूह को विजेता घोषित कर दिया गया।प्रातः काल से ही एक तरफ ग्राम प्रधान के समर्थकों ने पूर्व प्रधान कल्लन खां की अगुवाई में भीड़ जुटा कर शक्ति प्रदर्शन भी किया। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह की अगुवाई में भी ग्रामीणों को इकट्ठा किया गया। ग्रामीण मतदान करने के लिए काफी उत्साहित थे। लेकिन स्वयं सहायता समूह को वरीयता देने की वजह से खुला मतदान नहीं हो सका। इस पर ग्रामीणों का उत्साह ठंडा पड़ गया।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ रुदौली आशीष निगम,बाबा बाजार थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद,कामाख्या धाम चौकी इंचार्ज आशीष यादव के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित थे।