उत्तर प्रदेशमहराजगंज

रिश्वतखोर कांस्टेबल का कारनामा: महिला से वसूले 30 हजार, आधा कैश जेब में और आधा फोनपे से लिया

महराजगंज। कानून के रखवाले ही जब कानून तोड़ने लगें तो आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़मी है। महराजगंज जिले में तैनात कोल्हुई थाने के कांस्टेबल मणिकांत पांडेय पर गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने एक महिला को डरा–धमका कर उससे 30 हजार रुपये की रिश्वत वसूली।

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि कांस्टेबल पांडेय उसके घर बिना बताए घुस गए और उसके बेटे को पकड़कर ले जाने लगे। विरोध करने पर 20 हजार रुपये नगद अपने टोपी में रख लिए और 10 हजार रुपये मोबाइल फोन पे से ट्रांसफर कराए।

महिला ने बताया कि कांस्टेबल ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो बेटे पर झूठा मुकदमा लगाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर देंगे। आरोप है कि इस दौरान परिवार की महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की गई।

महिला ने पूरी घटना का ब्यौरा देते हुए कहा कि रिश्वत लेने के बाद ही उसका बेटा रात करीब 11:30 बजे छोड़ा गया। पीड़िता का कहना है कि यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो पूरा परिवार आत्महत्या के लिए मजबूर होगा।

इस मामले ने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज इस रिश्वतखोरी और दबंगई के मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करते हैं या फिर मामले को दबाने की कोशिश की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}