विधायक ने 126 बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटी राशन किट नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री किट
योगी सरकार लगातार बाढ़ क्षेत्रों पर नजर रखे हुए है : रामचंद्र

रुदौली-अयोध्या। सरयू नदी की बाढ़ की विभीषिका से लड़ रहे पीड़ित परिवारों को शनिवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने राहत सामग्री वितरित की। राहत सामग्री पाते ही पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वही बाढ़ प्रभावितों को श्री विधायक ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि हम सदैव आपके साथ खड़े है। विधायक राम चंद्र यादव ने नायब तहसीलदार रुदौली शेखर शुक्ला की मौजूदगी में बाढ़ से पीड़ित 126 परिवारों को राशन किट बांटी। जिसमें तराई क्षेत्र के ग्राम कैथी मांझा,107, पसैया 7, नेपुरा 12 व ऐसे बाढ़ प्रभावित परिवारों को गांवों में राशन किट बांटी गई। जिसमें राहत सामग्री के तौर पर प्रत्येक परिवार को दस किलो आटा, दस किलो चावल, दस किलो आलू, दो किलो अरहर दाल, दस पैकेट बिस्कुट, एक लीटर रिफाइंड, पांच किलो लाई, नमक के साथ मोमबत्ती, बाल्टी व मसाला का वितरण किया गया। वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जानवरों का भी ख्याल में रखते हुए भूसा भी दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि योगी सरकार लगातार बाढ़ क्षेत्रों पर नजर रखे हुए है। हर जिले से रोज रिपोर्ट मांगी जा रही है। और किसी भी समस्या के लिए सीधे दूरभाष पर सूचित भी करने को कहा है। आगे उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत का पैसा सभी पीड़ितों को मिलेगा। और जिनकी जिनकी फसलें की क्षति तथा पशुओं की मृत्यु हुई है। उन्हें हानि का मुआवजा भी दिया जाएगा। और उन्होंने टापू पर बसे गांव के लोगों से सुरक्षित स्थानों व बाढ़ राहत शिविरों में निवास करने की अपील की है। वही विधायक के निर्देश पर गांव में ही स्वस्थ्य कैंप लगाकर वायरल फीवर बुखार का चैकअप भी किया गया। और पीड़ितों को दवा का वितरण किया गया। बता दे कि बाढ़ प्रभावित गांवों में भारी पानी भर गया है। सबसे ज्यादा दिक्कतें टापू पर बसे कैथी मांझा के वाशिदों को उठानी पड़ रही है। इससे न केवल मानव जीवन प्रभावित हुआ है,बल्कि पशुओं के लिए चारे का भी गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। खेतों में खड़ा हरा चारा पूरी तरह से डूबकर नष्ट हो गया है। इससे पशुपालकों की चिंता अधिक बढ़ गई थी। पशुओं के खाने के लिए भूंसा की कमी को देखते हुए विधायक ने जिला प्रशासन को अवगत कराया। और प्रशासन ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए भूसा वितरण की व्यवस्था कल की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक अनिल यादव, हल्का लेखपाल नकक्षेद भारती, शाहेनशाह लेखापाल, चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला, चेयरमैन निर्मल शर्मा, किशोरी लाल भारती, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष व गन्ना डायरेक्टर राम प्रेस यादव, भाजपा नेता शिवानंद मिश्रा, अभिमन्यु यादव, कोटेदार संतोष रावत, जयशंकर मौर्या, दिनेश यादव, विकास मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।