तस्करी के खिलाफ खबर चलाना पड़ा भारी, पत्रकार के छोटे भाई पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

तस्करी के खिलाफ खबर चलाना पड़ा भारी, पत्रकार के छोटे भाई पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
महराजगंज। जिले में तस्करी के खिलाफ आवाज़ उठाना एक पत्रकार परिवार को भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि निशा प्रहरी समाचार पत्र के स्वामी व संपादक सुरेंद्र प्रसाद (एसपी रावत)द्वारा लगातार तस्करी के खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही थीं। इसी रंजिश में एक तस्कर ने उनके छोटे भाई को अपना निशाना बना लिया।
जानकारी के मुताबिक घटना 7 सितंबर 2025 की है। सुरेंद्र प्रसाद(एसपी रावत) का छोटा भाई सुधीर कुमार बहन सुभद्रा को उसके घर पिपरिया गुरु गोविंद राय पहुंचाने जा रहा था कि इसी दौरान तस्कर की पिकअप गाड़ी (नंबर UP56BT0576) चौक क्षेत्र से चावल लेकर जा रही थी। आरोप है कि चालक ने सोची-समझी साज़िश के तहत युवक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिवार के अन्य घायल सदस्यों का इलाज जनपद महाराजगंज स्थित कृष्ण फैक्चर्स हॉस्पिटल में डॉ. डी.के. साहनी के यहां चल रहा है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि यह हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था और पत्रकार द्वारा तस्करी के खिलाफ चलाई गई खबरों की वजह से अंजाम दिया गया। घटना के बाद से पत्रकार समाज में भी आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ चदन कुमार