गांवो की बुनियादी समस्याओं को हल करने का करूंगा हर संभव प्रयास : रामचंद्र यादव
गांव गली जनसम्पर्क अभियान के चौथे दिन चौपाल में बोले विधायक

रुदौली-अयोध्या। वंचितों को बिजली, पानी, सड़क, आवास और राशन कार्ड जैसी बुनियादी जरूरतों को करीब से देखने, परखने और उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए ही गांव गली जनसम्पर्क अभियान के तहत मैं आप सब से मिलने आपके द्वार आया हूं। मेरा हर संभव प्रयास होगा कि चौपाल में आई जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण हो सकें। यह बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने जैनाबाद, झगरुआ और पूरे मुरली ग्राम पंचायत में कही। जैनाबाद स्थित संदीप धीमान के द्वार पर आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने श्री हनुमान मंदिर पर हाईमास्ट लाइट लगवाने तथा पेंशन और पीएम आवास दिलवाने की मांग की है। वही झगरुआ ग्राम में ग्रामीणों ने बरसात के दिनों में गांव की दोनों गलियों में भारी जलभराव से निजात दिलाने, दिब्यांग मिथलेश रावत ने पेंशन और आवास की मांग की है। उसके बाद उन्होंने मैकूलाल रावत के घर पहुंचकर उनके पोते के जन्मदिन समारोह में शिरकत भी की। और उन्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी। वही पूरे मुरली गांव पहुंचने पर कोटेदार रामफेर रावत व उनके साथियों ने श्री विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उनके आवास पर आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने एक स्वर से रेलवे क्रॉसिंग चौराहा पर ट्रांसफार्मर रखवाकर विद्युतीकरण कराने की बात रखी। इस अवसर पर गन्ना डायरेक्टर राम प्रेस यादव, विकास मिश्रा, घिर्राऊ रावत, रामलखन मौर्या, मास्टर श्यामलाल यादव, आशीष कुमार, विजय वर्मा, देशराज रावत, दिलीप विश्वकर्मा, माता प्रसाद यादव, दिनेश निषाद, शोभालाल रावत, संतराम लोधी, गुड्डू रावत, राम फेर मौर्या, बलराम वर्मा, दिनेश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।