Blogउत्तर प्रदेश

अमीर अली शहीद र0 के उर्स में लगाया गया रक्तदान शिविर 84 रक्तवीरो ने किया रक्तदान 

एक यूनिट रक्तदान से बच सकती है जान

शुजागंज अयोध्या 

कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत रहीमगंज नई सराय हलीम नगर में स्थित हजरत मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह के 175 में उर्स के मौके पर मदद फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय रक्तदान महा शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का मेला प्रबंधक समाजवादी पार्टी युवा नेता समीर खान सांभा ने फीता काट कर उद्घाटन किया।मदद फाउंडेशन के संस्थापक सय्यद अब्दुल मुजीब, एडवोकेट इम्तियाज ,समीर सांभा की सरपरस्ती में ब्लेड डोनेशन कैम्प आयोजन किया गया।जिसमें सर्व कैम्प में मखदूम मेल के सम्पादक मान्यता प्राप्त पत्रकार अख्तर अली जी पत्रकार साथी अबुबकर खान, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फैसल मंजूर अहमद,शहीर अहमद ,नबील अहमद, साहिल, तौफीक शेख, जैनुल शेख, फहीम शेख, दानिश खान, आमिर खान, कमरुद्दीन, नाज आलम ,तौसीफ खान, शाकिब खान, मोहम्मद इमरान तौहीद मोहम्मद नसीम निजामुद्दीन अब्दुल मजीद एडवोकेट अतिमाद हुसैन एडवोकेट इतरातुल्लाह खान बाराबंकी हकीम मौलाना मोहमद अहमद खादिम गुलफाम अहमद कफील सुन्नी सोशल फर्म के जिला अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मसरूर अहमद सहित कुल 84 रक्तवीरो ने रक्त दान किया ।

मेडी वैदिक ब्लेड बैंक के टीम मैनेजर ऋषभ शर्मा और उनकी टीम ने लोगो को ब्लेड रक्त दान प्रेरित कर रक्त दान के लिए आगे आने को कहा व रक्त दान में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्त दान से किसी की जान बचाई जा सकती है। तो वहीं दूसरी ओर शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव, हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव, अनुज यादव कांस्टेबल अभिषेक कुमार लोकेश कुमार सहित महिला पुलिस बल लगातार मेला में भ्रमण शील रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}