संत शिरोमणि बाबा भीखादास मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक रामचंद्र यादव ने किया निरीक्षण

रुदौली-अयोध्या। नगर पंचायत सैदपुर स्थित संत शिरोमणि बाबा भीखादास मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शुक्रवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल,भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। करीब 1.97 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस भव्य कार्य में मंदिर परिसर का पुनर्निर्माण, तालाब का सौंदर्यीकरण, सीसी रोड, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, टीनशेड, बाउंड्री वॉल, और साइनबोर्ड जैसे कई निर्माण कार्य शामिल हैं। यह परियोजना नगर विकास विभाग की बंदन योजना के तहत स्वीकृत की गई है। निरीक्षण के दौरान विधायक रामचंद्र यादव ने संबंधित अधिकारियों से कार्य की प्रगति और गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए। ताकि श्रद्धालुओं को शीघ्र ही बेहतर सुविधाएं मिल सकें। विधायक ने कहा कि यह तपोस्थली वर्षों से जनभावनाओं से जुड़ी रही है और इसके विकास से क्षेत्रीय धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से रुदौली क्षेत्र में लगातार धार्मिक और बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला,भाजपा नेता किशोरी लाल भारती, निर्मल शर्मा, राम प्रताप यादव, जावेद प्रधान, दिनेश मिश्रा, महेश चौरसिया, विकास मिश्र, दिनेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।