यूरिया खाद वितरण में भारी अनियमितता पर किसानों में आक्रोश,कार्यवाई की मांग

एड.चंदन कुमार, संवाददाता महराजगंज
महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गड़ौरा में बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति द्वारा यूरिया खाद वितरण में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय किसान भोजराज ने शिकायत दर्ज कराई है। भोजराज के अनुसार समिति पर रोस्टर के अनुसार 565 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध कराई गई थी, जिसे कूपन (टोकन) व्यवस्था के तहत वितरित किया जाना था।
बताया जा रहा है कि समिति के सचिव विक्की यादव द्वारा लगभग 300 टोकन काटे गए थे, लेकिन वितरण केवल 165 किसानों तक ही सीमित रहा। इस दौरान लगभग 500 बोरी खाद समाप्त हो गई। शेष किसानों को खाद नहीं मिल सकी, जिससे गांव के किसानों में भारी नाराजगी फैल गई है।
आरोप है कि खाद वितरण में भारी गड़बड़ी हुई है। ग्राम कटखोर और बोदना को मिलाकर केवल 50 बोरी खाद वितरित की गई, जबकि अन्य शेष खाद कुछ बाहरी लोगों को अधिक मात्रा में टोकन बनवाकर दे दी गई। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि खाद की बड़ी मात्रा कालाबाज़ारी में भेज दी गई है, जिससे क्षेत्रीय किसानों को उनके हिस्से की खाद नहीं मिल सकी।स्थिति यह है कि समिति पर खाद के लिए पहुंचे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। वे संबंधित अधिकारियों से मांग कर रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा किसानों को शीघ्र खाद उपलब्ध कराई जाएगी