चौकी प्रभारी मनीष पटेल द्वारा बड़ी कार्यवाही अवैध शराब के साथ युवक को दबोचा
चौकी इंचार्ज के लगातार कार्यवाही से तस्करों में डर का माहौल

महराजगंज। जनपद के निचलौल थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा 5 अक्टूबर 2023 की शाम करीब 5:55 बजे झुलनीपुर चौराहे के पास से नेपाल की तरफ से 15 सीसी नेपाली शराब लेकर आ रहे युवक को गिरफ्तार किया गया ।
बताते चलें कि तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए यूपी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना व बहुआर चौकी की पुलिस अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बरत रही है ताकि किसी भी प्रकार की तस्करी सीमा से न हो । जिसके क्रम में टीम भी गठित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल अपने हमराहियों हेड कॉन्स्टेबल अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल अमरेश राय,कांस्टेबल अंकित यादव आदि के साथ नेपाल की तरफ से आ रहे युवक को रोक कर तलाशी की गई तो 15 सीसी अवैध शराब बरामद हुआ।
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम आशीष यादव पुत्र बृजभूषण है जो अमडा उर्फ झुलनीपुर थाना निचलौल महाराजगंज का निवासी है।पुलिस टीम द्वारा 5 अक्टूबर 2023 की शाम 5:55 बजे गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 429/2023 की धारा 60,63 आबकारी अधिनियम के दर्ज किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक मनीष पटेल, हेडकांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल अमरेश राय, कांस्टेबल अंकित यादव आदि शामिल रहे।