उत्तर प्रदेश
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को विधायक ने प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया अस्पताल

रुदौली-अयोध्या। कहते हैं “सेवा ही परमो धर्मः” इसी कथन को चरितार्थ करते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विधानसभा क्षेत्र रुदौली भ्रमण के दौरान स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव को रुदौली-बाबा बाजार मार्ग पर बनमऊ के पास तालागांव निवासी राज कुमार विश्वकर्मा की सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही विधायक ने तत्काल मौके पर पहुँचकर उनको अपनी गाड़ी से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।