बड़ी खबर – समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का महाराजगंज दौरा

एसपी रावत,महराजगंज
महराजगंज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल 29 अगस्त 2025 को महाराजगंज का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सिसवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हुई दर्दनाक घटनाओं के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में सिसवा बाजार स्थित साधन सहकारी समिति में खाद लेने पहुंचे किसान श्री रमाशंकर चौरसिया की खाद की बोरी से दबकर मौत हो गई थी। वहीं दूसरी घटना सिसवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुकरहर, पोस्ट बोदना निवासी श्रीकान्त यादव एवं उनके पुत्र संतोष यादव की करंट लगने से हुई मौत की है।
प्रदेश अध्यक्ष इन दोनों हृदयविदारक घटनाओं से दुखी परिजनों से मिलने महाराजगंज आएंगे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है।
जिले में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।