समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के साथ मनाया जन्मदिन, बोलीं– “खुशियाँ तभी पूरी होती हैं जब बाँटी जाएँ”

शिवम रावत,संवाददाता लखनऊ
लखनऊ।
तुलशिका सेवा संस्थान की अध्यक्षा सोनी शर्मा, जो लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र की निवासी हैं, ने अपना जन्मदिन इस वर्ष भी समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया। हर वर्ष की भांति उन्होंने अपने माता-पिता राम प्रसाद शर्मा और विद्यावती शर्मा के साथ वृद्धाश्रम एवं अनाथ आश्रम में जाकर लोगों के बीच समय बिताया और जरूरतमंदों की सेवा की।
सोनी शर्मा वर्षों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनका संस्थान महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई, कला, और स्वरोजगार से जुड़ी ट्रेनिंग देकर उन्हें हुनरमंद और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है। इसी कारण बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी इस बार उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे उनके लिए सिर्फ प्रेरणा ही नहीं बल्कि आशा की किरण हैं।
इस अवसर पर सोनी शर्मा ने कहा –
“जन्मदिन केवल अपने लिए खुशियाँ मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह दिन हमें समाज और विशेषकर महिलाओं के लिए कुछ करने का संकल्प दोहराने का अवसर देता है। जब मैं महिलाओं को हुनर सिखाती हूँ और उन्हें आत्मनिर्भर होते देखती हूँ, तब मुझे लगता है कि मेरा जीवन सार्थक हो रहा है। खुशियाँ तभी पूरी होती हैं जब उन्हें दूसरों के साथ बाँटा जाए।”
लखनऊ के स्वार्थ वृद्धाश्रम, राजाजीपुरम में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों समाजसेवियों ने उनकी लंबी उम्र और सफल जीवन की कामना की। वहीं, कुबेरेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आचार्य दुर्गेश कुमार पांडे अपने साथियों सहित उपस्थित रहे। खास तौर पर सात ब्रह्माण्ड के प्रतिनिधियों ने सामूहिक प्रार्थना कर उनके जीवन की उन्नति की मंगलकामना की।
मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया और कन्याओं को फल, चिप्स एवं आवश्यक सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर महिलाओं ने गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर जन्मोत्सव को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों ने कहा कि सोनी शर्मा ने यह उदाहरण प्रस्तुत किया है कि जन्मदिन केवल व्यक्तिगत उत्सव नहीं, बल्कि समाज की सेवा और महिला सशक्तिकरण का माध्यम बन सकता है।