उत्तर प्रदेशमहराजगंज

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के रूप में सजे नन्हे मुन्ने बच्चे

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के रूप में सजे नन्हे मुन्ने बच्चे

ठूठीबारी महराजगंज : – भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी कस्बे में बहुत धूमधाम से मनाई गई । कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों में बहुत उत्साह दिखने को मिला । वही कृष्ण जन्माष्टमी पर स्थानीय कस्बे के मंदिरों में भजन कीर्तन कर भक्त को मोह लिया । वही ठूठीबारी कोतवाली सहित लोग अपने घरों व मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के झांकियों की तरह सजाते नजर आए । वही लोग अपने नन्हे मुंन्हे बच्चो को भगवान कृष्ण के बाल रूप कान्हा की तरह तैयार करते दिखे व और शोशल मीडिया पर तस्वीर ज्यादेतर शेयर देखी गई । बतादे की भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी के प्रति नन्हे मुंन्हे बच्चे भी कृष्ण के रूप में तैयार होते नजर आए वही पीले रंग का कुर्ता , बांसुरी, पैर में पायल , माथे पे टीके या मुकुट आदि आभूषण में बच्चे मोहित दिखे । कृष्ण के बाल रूप कान्हा की तरह वस्त्र में खुश दिखे । भक्तों ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है । जिसमे मंदिरों में कीर्तन भजन से माहौल भक्तिमय हो जाता है । नन्हे मुंन्हे बच्चो द्वारा भगवान श्री कृष्ण के रूप में सजकर बहुत मोहित लगते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}